KL Rahul out for 10 by James Anderson. James Anderson strike again. This time it's KL Rahul, who is trapped in front of the stumps. Second wicket for Anderson in the second innings. IND 14-2 after 5.1 overs.
#IndiaVsEngland #KLRahul #James Anderson
7वें ओवर की पहली गेंद पर एंडरसन ने भारत को दूसरा झटका दिया. केएल राहुल एंडरसन की अंदर आती गेंद को समझ पाते, इससे पहले गेंद उनके फ्रंट फुट के पैर से लग को टच कर गई. भारत को इस समय विराट कोहली की जरूरत है, लेकिन कोहली इस समय बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते है, क्योंकि तीसरे दिन वह चोट के कारण मैदान से बाहर गए थे और 37 मिनट तक बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते. इसीलिए रहाणे आए है मैदान पर.